26 जनवरी 2024
बेहतर पुलिसिंग के लिए बिलाईगढ़ पुलिस को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन सारंगढ़ के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी के हाथों सम्मान दिया गया। बता दे की बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा लगातार पुरानी पेंडिंग केसों की निकाल, अवैध गतिविधियों में लगातार कार्यवाही तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था समेत अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। जिसके लिए बिलाईगढ़ पुलिस को सम्मान किया गया है।
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी..
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर जिला सारंगढ़ में आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी के द्वारा जिला कलेक्टर कुमार लाल चौहान, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह की उपस्थिति में पुलिस विभाग की ओर से जिला सारंगढ़ मे अपराध नियंत्रण एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए थाना बिलाईगढ़ को सम्मान किया है। वही मुख्य अतिथि के द्वारा शिवकुमार धारी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।