कोरबा : 4 अप्रैल 2023 छत्तीसगढ़ में समृद्ध वन्य जीवन की एक और अच्छी खबर आई है. किंग कोबरा के रहवास के लिए चर्चा में आए कोरबा में अब यूरेशियन ऊदबिलाव दिखा है. इसे इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (January 2023- IUCN/Specialist Group Bulletin ) ने प्रकाशित किया है. यूरेशियन ऊदबिलाव एक जलीय स्तनपायी है. यह यूरोप, उत्तरीय अफ्रीका और एशिया के जलमार्गों व तटीय हिस्से में पाए जाते हैं.दुनियाभर में पाए जाने वाली ऊदबिलावों की 13 प्रजातियों में से 3 प्रजातियां भारत में पाई जाती हैं. उन तीन ऑटर (ऊदबिलाव) में से एक यूरेशियन ऑटर कोरबा वन मंडल में मिला है. अब तक भारत के सात राज्यों में इस खास ऊदबिलाव का पता चला है. अंतरराष्ट्रीय संस्था आईयूसीएन (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर) द्वारा इनकी पहचान “निकट संकट’ (नीयर थ्रेटेंड) के तौर पर की गई हैं. उनके अनुसार कई रहवासों से इनकी संख्या घटती जा रही है.यूरेशियन ऊदबिलाव भारतीय संकटग्रस्त जीवों के सूची-1 में शामिल है. यह पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. शारीरिक संरचना एक मीटर लगभग लंबाई और 7 से 8 किलो के वजन का यह जीव जिसका मुख्य आहार में मछली, केकड़े, छोटे जानवर, मेंढक आदि हैं. सभी ऑटर की तरह यह स्वस्थ परिस्तिथिक तंत्र का सूचक है और आहार श्रृंखला की अहम कड़ी है. कोरबा के नदी नालों में पाया जाना इस बात को दर्शाता है की जंगल के जल निकाय प्रदूषण मुक्त हैं और कोरबा की जैव विविधता की समृद्धि को दर्शाता है.17 अलग-अलग स्थानों पर पुष्टिनोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को कोरबा वनमंडल में 2022 में किंग कोबरा सर्वे के दौरान यूरेशियन ऑटर की उपस्थिति नजर आई थी. सोसायटी के एम सूरज व मोइज अहमद ने बताया कि कोरबा के 2000 वर्ग किलोमीटर जंगल के सर्वेक्षण में 17 अलग-अलग स्थानों में इनके पाए जाने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरबा शहर से लगे नहर में इसका रेस्क्यू किया गया है, जिसे जंगल सफारी रायपुर में रखा गया है और राष्ट्रीय जल फिल्टर संयंत्र थर्मल पॉवर कारपोरेशन, कठघोरा संभाग में घायल अवस्था में मिला, जिसे रेस्क्यू कर कानन पिंडारी जूलॉजिकल को भेजा गया. छत्तीसगढ़ में इसका फर्स्ट रिकॉर्ड है.