बलौदाबाज़ार : 24 मई 2023 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दरअसल, पुलिस ने एक नाबालिग सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन सभी आरोपियों ने चोरी की 12 घटनाओं को अंजाम दिया था । पुलिस ने जानकारी देते बताया कि पिछले कुछ दिनों से बलौदाबाजार नगर एवं इसके आसपास क्षेत्र में चोरी की बहुत सी घटनाएं प्रकाश में आ रही थी। इन सभी घटनाओं की जांच एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एक बात प्रमुखता से आ रही थी कि यह सभी चोरियां रात्रि के समय हो रही है एवं चोरों द्वारा सुने मकान एवं घर के बाहर पड़ी हुई चीजों को अपना निशाना बना रहे थे। इसके अलावा चोरों द्वारा लगभग सभी प्रकार के छोटे, बड़े या सामान्य सामान जैसे बर्तन, लोहा, छड़, सबमर्सिबल पंप, केबल वायर अर्थात जो भी सामान मिले उसे चोरी कर लिया जा रहा था। उक्त तथ्य से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि चोर बलौदाबाजार नगर के आसपास के ही किसी गांव के रहने वाले हैं तथा चोरी की घटना कर तुरंत अपने गांव वापस लौट जा रहे है, जिस कारण इन्हें पकड़ना भी एक टेढ़ी खीर सा बन गया था।

● थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश● एक अपचारी बालक सहित चोर गिरोह के 12 शातिर सदस्य किये गए गिरफ्तार● गिरफ्तार आरोपियों में चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी भी है शामिल● आरोपियों से भारी संख्या में सबमर्सिबल पंप, लोहा, एंगल, बर्तन, केबल वायर एवं अन्य सामान किया गया बरामदप्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार नगर के आसपास चोरी की इन सिलसिलेवार घटनाओं को रोकने एवं चोरों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे के मार्गदर्शन में एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात उक्त निर्देशों के परिपालन में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ लगातार शहर के आउटर क्षेत्रों एवं सभी प्रवेश मार्गों पर लगातार रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग कार्यवाही कर आने जाने वाले लोगों पर सतत निगाह रखा जा रहा था, कि इसी बीच प्रधान आरक्षक देवेंद्र देवांगन एवं उसकी टीम को बलौदाबाजार से रिसदा जाने वाले मार्ग पर रात्रि के समय कुछ संदिग्ध लोग नजर आए, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भी तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।

दोनों आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम एवं ग्राम रिसदा के रहने वाले बताए। दोनों आरोपियों को पकड़ा जाना पुलिस टीम के लिए सफलता की पहली सीढी थी। दोनों आरोपियों से मनोवैज्ञानिक एवं कडाई दोनों तरीकों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने एक बड़े चोर गिरोह का सदस्य होना कबूल किया। साथ ही थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिलसिलेवार घटित कुल 12 चोरी के अपराधों को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया। इसमें विशेष बात यह भी है कि गिरोह के आधे से ज्यादा आरोपी ग्राम रिसदा के रहने वाले हैं जो कि बलौदाबाजार नगर से लगभग 03 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। आरोपी खेतों एवं अन्य मार्गों से होते हुए बलौदाबाजार एवं आसपास क्षेत्रों में प्रवेश करते थे तथा बड़ी आसानी से सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर वापस अपने ग्राम रिसदा लौट जाते थे। ग्राम रिसदा में सीमेंट संयंत्र स्थापित होने से लोगों को लगता था कि यह लोग कहीं काम करने गए हैं एवं काम करने के बाद वापस अपने घर आ गए हैं, जिससे इनके ऊपर किसी को शक भी नहीं जाता था। आरोपी चोरी का माल ग्राम रिसदा के ही एक लोकल कबाड़ी वंश कुमार सोनवानी के पास बेच दिया करते थे। मामले में कबाड़ी वंश कुमार सोनलानी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 1003/22, 88/23, 225/23, 336/23, धारा 457, 280 भादवि एवं 341/22, 620/22, 879/22, 02/23, 272/23, 289/23, 354/23, 356/23 धारा 379 भादवि के मामलों का खुलाशा कर अपराध मे संलिप्त आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड भेजा जाएगा। आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है, जिसमें चोरी के और प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है।

आरोपियों के नाम-
01. रवि यादव पिता भागीरती यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम रिसदा
02. जितेन्द्र वर्मा पिता कलेशर वर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम रिसदा
03. गोवर्धन यादव पिता जयता यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम रिसदा
04. पिंटु यादव पिता रविशंकर यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम रिसदा
05. केशव पिता शिवराम ध्रुव उम्र 22 साल निवासी ग्राम रिसदा
06. राजू साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम रिसदा
07. चंद्रभान यादव पिता बिरसन यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम रिसदा
08. श्याम कुमार यादव पिता गोपाल यादव उम्र 19 साल साकिन रिसदा
09. अजय कुमार ध्रुव पिता ओंकार सिंह ध्रुव उम्र 24 साल निवासी ग्राम ठेलकी थाना पलारी
10. गोपी घृतलहरे पिता कृष्णकुमार घृतलहरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना पलारी
11. अपचारी बालक
*चोरी के माल खरीदने वाले आरोपी कबाडी*
12. वंश कुमार सोनवानी पिता स्व0 धनसाय सोनवानी उम्र 60 साल निवासी ग्राम रिसदा

आरोपियो से चोरी का जप्त सामानो की सुची –

01) सबमर्सिबल पम्प , केबल वायर किमती ₹12000
02) छड,रिंग,वेंटीनेशन 06 नग किमती ₹17,000
03) एक पुराना सब मर्सिबल पंप किमती ₹13000
04) 13 कट्टा धान ,3 एचपी मोनो ब्लाक पानी पम्प ,झटका मशीन ,स्टैण्ड पंखा किमती ₹35000 एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्पेलेण्डर क्र. CG22 V 2450, मोटर सायकल एवेन्जर CG04 LL 0629, मोटर सायकल हीरो स्ट्रीम क्र. CG04 DU 7143 किमती ₹1,75,000 जुमला किमती ₹2,10,000
05) सोलर सबमर्सिबल पंप किमती ₹13,000
06) 25 नग चेनल फेंसिंग (लोहा एन्गल)किमती ₹10,000
07) 1.5 HP पम्प का बोर किमती ₹13000
08) सबमर्सिबल पंप, केबल, बोर पाईप किमती ₹15,000
09) 3 एचपी का डीसी सबमर्सिबल पम्प एवं पाईप किमती ₹15000
10) 100 MM का पाईप दो नग एवं 150 MM का एक नग पाईप कुल 03 पाईप जुमला किमती ₹21,950
11) लोहे का एंगल 20 नग किमती ₹10000
आरोपियो से कुल ₹3,49,950 का सामान बरामद किया गया है

Spread the love