सारंगढ़ बिलाईगढ़ :15 जून 2023 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राज्य के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों-बीएससी कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन में डिप्लोमा, पॉलीटेक्निक, मात्स्यिकी में डिप्लोमा, पॉलीटेक्निक, एमसीए, बीएबीएड, बीएससीबीएड में प्रवेश हेतु पीएटी, पीव्हीपीटी, पीपीटी, प्रीएमसीए, प्रीएमसीए, प्रीबीएससी और प्रीबीएबीएड परीक्षा का आयोजन किया जाना है। पीएटी और पीव्हीपीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 जून 2023 को रात्रि 11.59 बजे तक है। इस परीक्षा की संभावित तिथि 02 जुलाई 2023 है।

व्यापम की ऑनलाइन वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in

पीपीटी, प्रीएमसीए, प्रीबीएससीबीएड और प्रीबीएबीएड के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के पीपीटी, प्रीएमसीए, प्रीबीएससीबीएड और प्रीबीएबीएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जून 2023 को रात्रि 11.59 बजे तक है। इस परीक्षा की संभावित तिथि 09 जुलाई 2023 है।

छत्तीसगढ़ व्यापंम की वेबसाइट व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन https://vyapam.cgstate.gov.in/ है।

Spread the love