लखन साहू सारंगढ़ बिलाईगढ़ : 23 जून 2023 कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील किया था की स्वच्छ सरोवर अभियान में शामिल होकर जिले को स्वच्छ बनाएं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि 23 जून को स्वच्छ सरोवर व्यापक पैमाने पर सबकी सहभागिता से तालाबों की साफ-सफाई की जाएगी जिसके लिए सफाई अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

अपने क्षेत्र के तालाबों आदि में सुबह 7 से 9 बजे तक साफ-सफाई कर प्रकृति के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन करना है । आज 23 जून को ग्राम पंचायत धोबनी के बड़े तालाब एवं आसपास एवं सीढिय़ों में स्वच्छता के लिए साफ-सफाई होने से ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा। साफ-सफाई से परिवेश भी स्वच्छ एवं सुन्दर रहेगा। तालाबों से प्लास्टिक, जलकुंभी, कचरा, कटीली झाडिय़ां साफ होगी।

हमर सरोवर हमर धरोहर के तहत सामूहिक सफाई अभियान में भाग लिया और श्रमदान किया जिसमे बलौदाबाजार जिला पंचायत सदस्य ईश्वर सिंह सिदार , ग्राम पंचायत धोबनी सरपंच श्रीमती – नानबाई हरिहर साहू , उपसरपंच मिलाराम साहू , योगेश्वर साहू , तोषण साहू , सतीश साहू , बुद्धेश राम पटेल, जगमोहन लाल साहू , भीष्मदेव साहू , पैतराम साहू , गजानंद पटेल , मीना पटेल , संतोषी पटेल , राधेश्याम साहू , प्रशांत साहू , पंचायत सचिव , रोजगार सहायक , मीतानीन , महिला समूह , गाँव के गणमान्य नागरिक सभी ने मिलकर सफाई अभियान में श्रमदान किया एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया गया |

Spread the love