बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव इस वर्ष 2023 माह नवंबर-दिसंबर में होना है। लेकिन बिलाईगढ़ विधानसभा में चुनाव की सरगर्मी प्रारंभ हो चुकी है। राज्य में सत्ता की वापसी के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह उमंग देखा जा रहा हैं ,छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति पिछले साढ़े चार सालों से उलटफेर चल रही है यह बात सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने में टीएस सिंहदेव का क्या योगदान रहा है उन्होंने नेताप्रतिपक्ष रहते पूरे प्रदेश का दौरा कर कार्यकर्ताओ में ऊर्जा भरा और घोषणा पत्र बनाने में उनकी सबसे अहम भूमिका रही है।

उसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्रदेश में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला चलाने की कवायद थी परंतु यह नही हुआ
इसी बीच बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस नेता दीपक टण्डन ने टीएस बाबा को उनके रायपुर निवास पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुचकर बधाई दी और मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीएस बाबा के उपमुख्यमंत्री बनने से मेरे जैसे लाखो कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में ऊर्जा आई है और इससे कांग्रेस में मजबूती आएगी टीएस सिंहदेव ने हमेसा अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों का मनोबल बढ़ाया है जब जब कांग्रेस पर विपत्ति आयी बाबा उनसे लड़ते रहे उनका उपमुख्यमंत्री बनना कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 संजीवनी का काम करेगी |

Spread the love