भिलाई : पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री बघेल के संज्ञान लेते ही डॉक्टरों की टीम ने उनके घर पहुंचकर उनकी जांच की. डॉक्टरों की टीम तीजन बाई जी के घर पहुंची और उनका हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को तीजन बाई जी की सेहत का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।तीजन बाई फिलहाल लकवाग्रस्त है। उनका इलाज भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था। लोक कलाकार उर्वसी साहू ने वीडियो के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए मदद की अपील की हैं। वीडियों में उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और दुसरे जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाईं है।बता दे कि दो बेटो के निधन के बाद से ही तीजन बाई की तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद उन्हें पैरालिसिस की शिकायत भी हुई थी। उनका इलाज भिलाई में ही चल रहा था। फीलहाल उपचार घर में जारी है |

परिचय तीजन बाई…

तीजन बाई का जन्म 8 अगस्त 1956 गनियारी गांव, दुर्ग छत्तीसगढ़ में हुआ था,13 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला मंच प्रदर्शन किया।तीजन बाई के पति का नाम तुक्का राम है. तीजन बाई छत्तीसगढ़ की पारंपरिक प्रदर्शन कला पंडवानी की प्रतिपादक हैं , जिसमें वह संगीत संगत के साथ महाभारत की कहानियों का मंचन पंडवानी लोक गायक का गान करती हैं। तीजन बाई को भारत सरकार द्वारा 1988 में पद्म श्री , 2003 में पद्म भूषण और 2019 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है, इसके अलावा 1995 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार , भारत की राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी द्वारा दिया गया ।

Spread the love