बिलाईगढ़ : 1 अगस्त 2023 विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी आंगनबाड़ी केंद्र 1 व 2 में सामूहिक रूप से वजन त्यौहार मनाया गया | बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति पलकों को जागरूक कराने के लिए जिले में वजन त्यौहार 1अगस्त से शुरू हुआ है बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सीईओ योगेश्वरी बर्मन व परियोजना अधिकारी तेजस्विनी ध्रुव द्वारा पंडरीपानी आंगनबाड़ी केन्द्र 1 व 2 में सामूहिक रूप से बच्चों का वजन और ऊंचाई का माप लिए. इस वजन त्यौहार में बच्चों की उम्र के आधार पर उनके पोषण स्तर का माप लिया गया. बच्चों के सुपोषण के लिए उनके वजन की जानकारी होना जरूरी है और वजन को पौष्टिक आहार के व उसके विकास के प्रति मानिटरिंग किया गया |सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण प्राप्त होना. इस वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों के प्रति सही पोषण इस स्थिति का अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों का चयन किया गया और कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया गया |
सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के द्वारा सचिव तुलसी निराला को फटकार लगाते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति गांव को सजग रखें. आंगनबाड़ी केंद्र 1 व 2 द्वारा दी जा रही पोषण आहार के साथ-साथ बच्चों के पलकों को सुपोषण के प्रति जागरूक किया गया. उक्त वजन त्यौहार आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 व 2 सामूहिक रूप से कार्यक्रम संचालित किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 1जयंती साहू , 2अंगार बाई जांगड़े, साहिका गायत्री साहू, सुमित्रा जांगड़े, मितानिन हेमलता सोनवानी,सचिव तुलसी निराला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जानकी साहू,वर्षा पटेल,शिक्षकगण तथा इस अवसर पर लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे |