अमरजीत भगत

रायपुर

भूपेश बघेल की सरकार में कद्दावर मंत्री रहे अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद आयकर विभाIT Raid Breakingग की ये पहली बड़ी कार्रवाई है। अमरजीत भगत का नाम चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी सामने आया है। जिसके बाद उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होनी तय मानी जा रही थी। कई गाड़ियों में करीब एक दर्जन अफसर आज सुबह अमरजीत भगत के निवास पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। कोयला घोटाले के आरोपियों में अमरजीत भगत का नाम भी शामिल है। कथित तौर पर कोयला घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल सूर्यकांत तिवारी की डायरी में अमरजीत भगत का भी नाम है। उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में बताया जाता है। उनके खिलाफ करीब दस दिन पहले 17 जनवरी को ईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

बिल्डर और कारोबारियों के ठिकाने पर भी दबिश

आयकर विभाग ने भिलाई, रायपुर, राजनंदगांव समेत कोरबा में भी बिल्डर और कारोबारियों के यहां दबिश दी है। रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी, लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर, तेलीबांधा स्थित संदीप जैन और पप्पू बंसल के ठिकानों, बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम की कार्रवाई जारी है। दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आयकर की टीम पहुंची है। साथ ही भिलाई के एस के केजरीवाल के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकानघर भी कार्रवाई चल रही है।

Spread the love