बिलासपुर : 18 मई 2023 सिरगिट्टी पुलिस ने पुरानी रंजिश में हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने धारदार 2 चाकू, एक तलवार, एक बेसबाल समेत 3 लकडी का डण्डा और एक लोहे का राॅड भी पुलिस ने बराम दिया है। पकड़े सभी सभी 8 आरोपी गणेश नगर के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149,302 और आर्म्स एक्ट25,27 का अपराध दर्ज किया गया। सभी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार गणेशनगर निवासी सुरेश सोनी ने 16 मई को थाना पहुंचकर रिपोर्रट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि शाम 6 उसका बेटा पवन उर्फ मोनू सोनी चौक की तरफ गया। करीब 6.15 को मोहल्ले का संतोष यादव घर आया और बताया कि नयापारा चौक पर मोनू को रामू यादव और उसके साथी मार रहे हैं। खबर मिलते ही पत्नी के साथ पिन्टू पान ठेला के सामने नयापारा चौक पहुंचा। इस दौरान रामू यादव चाकू, समीर उर्फ पंखा चाकू से,किशन गोस्वामी उर्फ नाईट्रा बेसबाल से मार रहे थे। संदीप साहू, नीलू, अमन नायक, अभय नेताम, बगीरा और उसके अन्य साथी चाकू बेसबाल, राड, डण्डा से पीटकर मोनू पर प्राणघातक हमला किया। और हमले में मोनू की मौत हो गयी।
गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम…
1) रामू यादव उर्फ रामनारायण यादव पिता रामखिलावन उम्र 19 वर्ष।
2) समीर उर्फ पंखा पिता पिता शेख समरी उम्र 23 वर्ष।
3)किशन गिरी गोस्वामी उर्फ नरेश पिता संतगिरी गोस्वामी उम्र 19 वर्ष।
4)संदीप साहू पिता दिलीप साहू उम्र 22 वर्ष।
5)अभय सिंह नेताम पिता भरत सिंह नेताम उम्र 20 वर्ष।
6) श्याम नायक पिता सुभाष नायक उम्र 23 वर्ष।
7)नीलेश यादव उर्फ नीलू पिता दरबारी राम यादव उम्र 20 वर्ष
8) इरफान खान उर्फ बगीरा पिता रिजवान खान उम्र 19 वर्ष
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस टीम थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंची। आरोपियों की पतासाजी कर सभी को पकडकर थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मुख्य आरोपी रामू यादव उर्फ रामनारायण यादव का मोनू से पुराना विवाद चल रहा था। सभी लोग मौके का इंतजार कर रहे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि रामू अपने अन्य साथियों के साथ हत्या करने का योजना बनाया। 17 मई को नयापारा चौक के पास पवन सोनी को अकेला पाकर धारदार चाकू, तलवार, बेसबाल, राॅड, लकडी के डण्डे से हमला किया। गंभीर चोट से मोनू की मौके पर ही मौत हो गयी। सभी आरोपी घटना के बाद फरार हो गए। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध किया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।