सारंगढ़ बिलाईगढ़ : 29 नवंबर 2023 कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक ली। बैठक में डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि 3 दिसंबर 2023 को सभी अभ्यर्थी और उनके गणना अभिकर्ता मतगणना शुरू होने से पूर्व निर्धारित समय में उपस्थित होंगे। मतगणना में डाकमत पत्र अंतर्गत ईटीपीबीएस और सामान्य डाकमत का गणना और मतदान केन्द्रों के ईवीएम व्हीव्हीपैट मशीन की गणना की जाएगी। उप जिर्ला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज ने राजनीतिक दलों को मतगणना के संबंध में सामान्य जानकारी दिया। मास्टर ट्रेनर श्री थानेश्वर चन्द्रा ने ईटीपीबीएस और सामान्य डाकमत के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सारंगढ़ मोनिका वर्मा, नायब तहसीलदार कोमल साहू, बंदेराम भगत सहित राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी और उनके गणना अभिकर्ता उपस्थित थे।
राजनीतिक दलों ने स्ट्रांग रूम में अब तक डाक विभाग से ईटीपीबीएस से प्राप्त डाकमत पत्र का अवलोकन किया
अभ्यर्थी और उनके गणना अभिकर्ता ने स्ट्रांग रूम में अब तक डाक विभाग से ईटीपीबीएस से प्राप्त डाकमत पत्र का अवलोकन किया। बिलाईगढ़ विधानसभा में अब तक 80 और सारंगढ़ विधानसभा में 20 डाकमत पत्र प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कोमल साहू, बंदेराम भगत, कोषालय अधिकारी श्री चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना सहित राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी और उनके गणना अभिकर्ता उपस्थित थे।