दिल्ली : 15 जून 2023 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बत्रा सिनेमा के पास कोचिंग सेंटर की एक इमारत में आग लग गई. इमारत में आग लगने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिए छात्र खिड़कियों से नीचे कूदने लगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में कम से कम पांच छात्र घायल हुए हैं.

बिजली के मीटर में लगी थी आग

शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग एक बिजली के मीटर में लगी थी जो ज्यादा बड़ी नहीं थी. मगर मीटर से धुंआ उठने के बाद छात्र पैनिक हो गए और खिड़की के रास्ते बिल्डिंग से कूदने लगे. इधर घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कम से कम 11 गाड़ियों घटना स्थल पर पहुंच गईं हैं.

दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लगी आग

दिल्ली दमकल सेवा के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और दमकल की कुल 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. दमकल विभाग ने बचाव कार्य का एक वीडियो साझा किया है जिसमें दमकलकर्मी लोगों, ज्यादातर छात्रों को खिड़कियों से निकालते दिख रहे हैं.

इधर घटना से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हैं. इन वीडियोज में देखा गया है कि धुंआ उठने से छात्र इतने डर गए कि चारों तरफ चीख-चिल्लाहट मच गई. छात्र खिड़कियों से पाइप के रास्ते नीचे कूदने लगे. इस दौरान कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए.

Spread the love