रायपुर : 27 मई 2023 छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी-तूफ़ान, कुछ घंटे में तेज बारिश शुरू हो गई है , जैसे ही नौतपा 25 मई से शुरू हुआ है उसके दूसरे दिन ही, शनिवार को देर शाम राजधानी में धूलभरी आंधी शुरू हो गई। शनिवार सुबह से मौसम गर्म था, दोपहर में तपते सूरज और बदलों की लुकाछिपी चल रही थी। दोपहर बाद में मौसम ने फिर एक बार करवट ली है ।
मौसम परिवर्तन देखने को मिला है। लेकिन शाम लगभग 6.45 बजे से तेज आंधी शुरू हो गई और मौसम का मिजाज बदलने लगा। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि स्थानीय प्रभाव से कई जगह बारिश हो रही हैं वहीं उत्तर-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी भी आ रही है और इसके प्रभाव से जहां अनुकूल स्थिति बन रही है,धूलभरी आंधी ने लोगों को पनाह लेने पर मजबूर कर दिया। आंधी के चलते कई इलाकों में पेंड़ टूटकर सड़क में गिर गई है साथ ही बिजली बंद हो गई। कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई हो गई है, व तेज गरज चमक के साथ हुई तेज बारिश शुरू हो गई है |