प्रयागराज : 16 अप्रैल 2023 अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में शनिवार रात को पुलिस हिरासत में तीन हमलावरों ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस ने तीनों हमलावर को गिरफ्तार कर दिया है यह घटना उस वक्त की है जब दोनों मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद नोएडा प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर धारा 144 लागू हो गया है यह या धारा लॉ आर्डर मेनटेन करने के लिए लगाई गई है |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन स्थानीय न्यायिक आयोग का गठन किया है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशील जिलों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं हाई अलर्ट जारी किया गया है और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है | नोएडा में भी सुरक्षा बल बंदोबस्त सख्त किए गए हैं , बताया जा रहा है कि अधिक पर गोलीबारी की घटना रात करीब 10:00 बजे की है पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है घटना तब हुई जब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने पहुंची थी सूत्रों ने बताया कि कॉल्विन अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सामने अधिकार आश्रम को तीन युवक ने गोली मारी जब तक अतिक से पत्रकार सवाल कर रहे थे हमलावर पत्रकारों के वेश में वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने के निर्देश दिए। संजय प्रसाद प्रयागराज की कमान संभालेंगे। यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है…। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जोन, कमिश्नरेट और जिलों को अलर्ट किया. कानून व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस डिप्लॉय करने का आदेश दिया।

Spread the love