बिलाईगढ़ : विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरबा में श्रीमद भागवत महापुराण यज्ञ कथा का भव्य हो रहा आयोजन जिसमें कथा व्यास साहू समाज की गौरव यामिनी देवी साहू के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है जिससे सुनने क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में कथा स्थल पहुंच कर कथा श्रवण रहे हैं वही साहू समाज के गौरव कथा व्यास यामिनी देवी साहू की कथा सुनने मंगलवार को युवा प्रकोष्ठ साहू सेवा संघ पंडरीपानी के पदाधिकारी गण एवं सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला साहू समाज के जिला पदाधिकारी गण पहुंचे और रुक्मणी विवाह का आनंद लिया । कथा व्यास यामिनी देवी साहू के द्वारा रुक्मणी विवाह की कथा को अपने सरल शब्दों में कथा सुनने आए लोगों कथा सुनाएँ इस दौरान झांकी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे युवा प्रकोष्ठ साहू सेवा संघ पंडरीपानी के द्वारा समिति को 1000 रुपये सहयोग के रूप में समर्पित किए साथ ही कथा व्यास यामिनी देवी साहू को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया |
जिसमे प्रहलाद साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष साहू संघ सुतीउरकुली, कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश साहू, लखन साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, विजय साहू, उपाध्यक्ष , जिला मीडिया प्रभारी करण साहू , भागवत साहू , जिलाध्यक्ष तोष राम साहू , जिला उपाध्यक्ष धनसाय साहू , जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अशोक साहू , जिला उपाध्यक्ष डॉ. परमानंद साहू , बिलाईगढ़ तहसील अध्यक्ष श्री शनिराम साहू , प्रबंधक, धनीराम साहू, केशव साहू समेत साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।