लखन साहू

बिलाईगढ़ : 16 जून 2023 बिलाईगढ़ विकासखण्ड ग्राम पंचायत टुण्डरी के मुख्य मार्ग में अचानक यात्रियों से भरी सिंह ट्रेवल्स की चलती बस में आग लग गई। मिली जानकारी अनुसार यात्रियों से भरी हुए बस में भीषण आग लग गई ।आग इतनी तेज थी की बस पूरी तरह से जल के खाक हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस में रखे समान पूरी तरह जलकर खाक हो गई वही ग्रामीणों ने बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन बुझा नहीं पाए इधर फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची ही नहीं अगर यात्रियों की बात की जाए तो सभी ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई। कई लोग तो बस की खिड़कियो से कूदते हुए नजर आए अच्छी बात यह है कि घटना के वक्त सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकल गए यह पूरा मामला मुख्य मार्ग टुण्डरी गांव का है |

फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची बस में भीषण आग लगने के बावजूद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर नहीं पहुंची इसलिए ग्रामीणों ने बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन बुझा नहीं पाए इधर फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची ही नहीं । जिसकी वजह से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो बिलाईगढ़ क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नही होने की वजह से अक्सर आगजनीयों में लाखों का नुकसान हो रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। लंबे अरसे से बिलाईगढ़ क्षेत्र के लिए फायर ब्रिगेड की मांग की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।

यात्रियों की मानें तो यह बस रोजाना बसना से प्रयागराज ( इलाहाबाद ) जाती है ,रोजाना की तरह आज बस बसन से 2 : 00 बजे निकली थी और इसी दौरान बिलाईगढ़ होते हुए मुख्य मार्ग टुण्डरी पहुंचे ही बीच रास्ते में करीब 4: 00बजे बस की सेल्फ में धुँआ निकलने लगी और बस में भीषण आग लग गई , तभी बस ड्राइवर और हेल्पर ने यात्रियों को बस से नीचे उतरने की समझाइश दी गई हेल्पर द्वारा प्रेशर गेट खोला गया और यात्रियों ने आनंद फानंद में बस से कूदकर अपनी जान बचाई जिसके बाद बस में भीषण भयानक आग लगने बस में कुल 12 यात्री बसना से बस में बैठे हुए थे जिसके बाद से यात्रियों को दुसरे बस में भेंज गया |

आग लगने की वजह..

यात्रियों से भरी चलती बस की सेल्फ में आग लगने से यह यात्री बस में लगी भीषण आग,बस हुआ जलकर खाक यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान हुआ है फिर हल सभी यात्री सुरक्षित है किसी को कोई हताहत नही आई है |

Spread the love