पिथौरा : महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के पिलवापाली गांव में आज सुबह मंगलवार को 2 भालू कुएं में गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर भालुओं को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया |

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह मंगलवार को वन परिक्षेत्र पिथौरा के पिलवापाली गांव के भीरहादीपा में देवीचंद बरिहा के खेत के कुएं में विचरण करते 2 नर भालू गिर गए. भालुओं को कुएं में गिरा देख जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, वन अमला टीम सीढीनुमा लकड़ी लगाया फिर दोनों भालू उसमें चढकर निकल गये गांव वालो ने काफी मदद किये और भालुओं को कुएं से सुरक्षित निकाला जिसके बाद दोनों भालु जँगल की ओर चलें गयें जिसका दिलचस्प विडियों प्रभारी रेंजर प्रत्युष ताँडे ने प्रेषित किया.वहीं वन विभाग ने जंगल के आसपास के खेतों में कुएं को सुरक्षित करने आदेशित किया गया है |

Spread the love