बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पवनी के युवा पत्रकार करन साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किए गए हैं । जिसके लिए उनके परिवार वालों एवं उनके मित्र गण के साथ साहू समाज के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज को आगे बढ़ाने में तन मन धन से काम करने की बात कही है ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुमारी के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू ने प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की है । जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पवनी निवासी करन साहू को प्रदेश संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है । इस नियुक्ति के बाद युवा पत्रकार करन साहू ने साहू समाज के पदाधिकारियों का आभार जताया है और कहा है कि इस छोटी सी उम्र में मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है मैं समाज के सभी पदाधिकारियों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप सभी के विश्वास में खरा उतरूंगा और तन मन धन से समाज की सेवा करुंगा। इस नीति के बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष तोष राम साहू, जिला उपाध्यक्ष धनसाय साहू समेत जिला साहू समाज के पदाधिकारियों ने करन साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

Spread the love