बिलाईगढ़ : 17 फरवरी 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ गई है। अब बीजेपी नक्सल प्रभावित इलाकों में बीजेपी नेताओं की हो रही हत्या पर बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है। और इस इन घटनाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आज पूरे प्रदेश में 2 घंटे का चक्का जाम किया गया।
दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा बीते 1 महीन में 4 भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ के भाजपा भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता आक्रोश में है। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर विकासखंड बिलाईगढ़ दुमुहानी मोड़ में एक दिवसीय चक्का जाम किया गया है।इस दौरान भाजपा नेता सड़क में धरने पर बैठे रहे। भाजपा का आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार नक्सलियों और अपराधियों को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम है |
प्रदेश में नक्सली घटनाएं बढ़ गई हैं। अभी पूर्व के दिनों में लगातार बस्तर संभाग में भाजपा के कई नेताओं की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी थी और वहां की जनता पुलिस जवान एवं भाजपा नेताओं को अपनी जान गवानी पड़ी, साथ ही पूरे प्रदेश में जिस प्रकार कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है। जिसके चाहते अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
इसी सिलसिले में आज प्रदेश कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पेंड्रा मे चक्का जाम किया और प्रदेश में बढती हुई नक्सली हिंसा, हत्या, लूटपाट, बलात्कार, बढती हुई आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम में द्वारिका साहू, रामनारायण देवांगन, त्रिलोक देवांगन, धनेश साहू, हेतराम साहू, राधा राकेश,राजेश बारटे, सतीश रात्रे, निशा गिरवर निराला, बैजू सोनवानी, नरेश देवांगन, भरत लाल साहू, टीकाराम जयसवाल, प्रह्लाद डडसेना, घासीराम डडसेना, प्रभाकर कर्ष, सुकदेव साहू, लोकनाथ साहू, देवानाद मारकंडे, कन्हैया साहू, प्रभु जाटवार, नंदू साहू, गोसाई भारद्वाज, कार्तिकेश्वर जयसवाल, आकाश जयसवाल, अरविंद महिलांगे,गणेशी राकेश, संतोषी साहू, रथ बाई देवांगन,लीला बाई राकेश, हरिशंकर देवांगन, संतोष साहू, अशोक जायसवाल, रामेंद्र साहू, टोकेश खूंटे सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
1 माह में 4 नेताओं की मौत….
बीजेपी का ये चक्का जाम प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले 1 माह में हुई 4 बीजेपी नेताओं को लेकर है. इनमें 3 नेताओं को नक्सलियों ने मारा है, जबकि एक मौत संदिग्ध है. इनमें दंतेवाड़ा- नारायणपुर, नारायणपुर के छोटे डोंगर, बीजापुर और चौथी दंतेवाड़ा-नारायणपुर में बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है।
इन जगहों पर चक्का जामसारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 5 जगहों बिलाईगढ़, सारंगढ़, सरसीवा, भटगांव, बरमकेला पर 2 घंटों तक चक्का जाम कर मुख्य मार्गों में यातायात को बाधित किया गया। इनकी मांग है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को बेहतर करें और भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या के मामले की बेहतर तरीके से जांच हो। जिससे कि दोषियों को सजा मिल सके।