रायपुर : कार्यवाहक भूपेश बघेल दिल्ली में हार की समीक्षा कर रायपुर लौट आए है। इस दौरान उन्होंने माना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्देश भी दिए गए है।

बता दें कि पूर्व विधायक से लेकर पूर्व मंत्री हार का ठीकरा भूपेश बघेल पर फोड़ रहे है. आलाकमान के पास सबूत के साथ जाने की भी बात कर रहे है. दरअसल 2023 विस चुनाव में कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई. बीजेपी 54 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. हार के बाद कांग्रेस पार्टी में अंतर कलह बढ़ गई है. जिन्हे कांग्रेस ने चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी उन पर भी गंभीर आरोप लग रहे है. पैसे लेकर टिकट बांटने की बात सामने आई है |

 

Spread the love