बिलाईगढ़ : भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के टीम द्वारा 7  सूत्रीय मांगो को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय का जनअक्रोस रैली निकालकर , विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लाभाठा बिलाईगढ़ के में तीन पुतला दहन किया गया l
जिला अध्यक्ष आपुर बंजारे की अध्यक्षता में एवं जिला उपाध्याक खगेश निराला, बिलाईगढ़ ब्लॉक प्रभारी अमन कुमार अम्बेडकर, ब्लॉक अध्यक्ष शुशील अनंत के नेतृत्व में भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के  द्वारा पुतला दहन किया गया
जिसमे क्षेत्र के बहुजन समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे |


7 सूत्रीय मांगे 

(1) बिना किसी कारण को स्पष्ट किए बिना भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मान. राजकुमार जांगडे जी को बिलासपुर पुलिस द्वारा बल पूर्वक दिनांक 17 /07/2023 को जेल भेजने व 5 दिवस तक बिलासपुर के जेल में रखा गया जो पूर्ण रूप से निन्दनीय है जिस पर पुलिस प्रशाशन द्वारा गिरफ्तारी का कारण को स्पष्ट नही किए है l

(2) छत्तीसगढ में हो रहे अनुसूचित जाति व अनुसुचित जनजाति के लोगों के साथ उत्पीड़न पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का मौन रहना निन्दनीय है ,इस पर तत्काल जवाब देवे l

(3) मणिपुर आदिवासी एवं महिलाओं के ऊपर हुऐ हिंसा पर बीजेपी पार्टी के जनप्रतिनिधि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किसी भी प्रकार का सुध नहीं लिया गया है l जिस पर प्रधानमंत्री जी जवाब दें l

(4) बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातर अघोषित बिजली कटौती l

(5) बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत तिलाईपाली मोड़ से ग्राम पंचायत हरदी तक मार्ग की जर्जर स्थिति है l जिस पर क्षेत्र के विधायक किसी भी प्रकार से ध्यान आकर्षित नही कर रहे है l

(6) बिलाईगढ़ विधानसभा अन्तर्गत की लगभग सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति एवं बढ़ते भ्रष्ट्राचार l

(7) बिलाईगढ़ विधानसभा अन्तर्गत के सभी थानों में पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों को सरंक्षण एवं अवैध कारोबार को सरंक्षण l

इन सभी मुद्दों पर देश के प्रधानमंत्री के एवं  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बिलाईगढ़ क्षेत्र के स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय के संरक्षण में लगातार अवैध कारोबार , शराब बिक्री तथा क्षेत्र में बढतेअपराध और अत्याचार को  लेकर  विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लाभाठा बिलाईगढ़ में  पुतला दहन किया गया |

Spread the love