बिलाईगढ़ :– भारतीय जनता पार्टी मंडल बिलाईगढ़ द्वारा नगर पंचायत बिलाईगढ़ इंद्रा मार्केट के पास जनहित 8 सूत्रीय मांगो को लेकर दिनांक 28/10/22 को अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठे थे। जहा एक सप्ताह के भीतर विभिन्न मांगो को पूर्ण करने के लिए तहसीलदार बिलाईगढ़ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आश्वासन पर अनिश्चित हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं की गई। वही अब भाजपा ने अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ को पुनः ज्ञापन सौंपा है। जहा ज्ञापन में भाजपा ने अल्टीमेटम दिया है की दिनांक 27/11/22 दिन रविवार तक मांग पूरी नहीं की गई तो दिनांक 28/11/22 से इंदिरा मार्केट में अनिश्चित कालीन धरना पर पुनः बैठेगी।

देखे क्या है भाजपा के 8 सूत्रीय मांग

बस स्टैंड से दिनेश शर्मा घर तक गौरव पथ शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण कराया जाए, इंदिरा मार्केट में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए, दिनेश शर्मा घर से बंगलाभाटा पुलिया तक गौरव पथ निर्माण कार्य अनुमानित लागत 2 करोड़ शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए, बिलाईगढ़ जलावर्धन योजना अनुमानित लागत 20 करोड़ रुपए को शीघ्र पूर्ण कराकर प्रत्येक नगरवासी के घर तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराई जाए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य अनुमानित लागत 75 लाख रुपए शीघ्र प्रारंभ किया जाए, नगर में पशुओं के रख रखाव हेतु गौठान निर्माण कार्य शीघ्र कराई जाए, बिलाईगढ़ में प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण कार्य शीघ्र कराई जावे, सभी बसों को अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में प्रवेश कराई जावे।

उक्त मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक बिलाईगढ़ एवं भाजपा बलौदाबाजार भाटापारा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े,
भाजपा मंडल अध्यक्ष धनेश साहू, द्वारिका साहू, सियाराम कहार, रामनारायण देवांगन, नरेश देवांगन, त्रिलोक देवांगन, हेतराम साहू, राधा राकेश, भरत लाल साहू, गिरवर निराला, कन्हैया साहू, सुकदेव साहू, लोकनाथ साहू, संजय सोनवानी, खूबचंद मिरी, रेशम कुर्रे, डॉ. प्रह्लाद डडसेना, सतीश रात्रे, अरविंद महिलांगे, हितेश जायसवाल, अभिषेक दुबे, कुंजराम पटेल, घासीराम डडसेना, संतोषी साहू, रथ बाई देवांगन, प्रभुलाल जाटवर, हरिशंकर देवांगन,लखन साहू,कमलेश कुर्रे सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे |

Spread the love