कोरबा 20 जनवरी2024
कोरबा में एक आंगनवाड़ी सहायिका का जला हुआ शव घर के अंदर किचन में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है| जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र का है. वह डुमरमुड़ा गांव का रहने वाला है, जहां 45 वर्षीय आंगनवाड़ी सहायिका बृजकुंवर का जला हुआ शव उसके घर की रसोई में मिला था। बताया जा रहा है कि महिला के शरीर का ज्यादातर हिस्सा जल चुका है।
बताया जाता है कि घटना के वक्त मृतिका का पति जंगल गया हुआ था, जब वह घर लौटा तो देखा कि घर के किचन में उसकी पत्नी का शव जला हुआ पड़ा है, जिसे कथित तौर पर मायके वालों को सौंप दिया गया है| अड़ोस-पड़ोस लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी और लोगों से पूछताछ कर रही है| महिला की मौत हादसे में हुई, उसने आत्महत्या की या फिर हत्या से जुड़ा मामला है, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई|