रायपुर : 6 मार्च 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 बजे अपना अंतिम बजट पेश करेंगे. सीएम और वित्त मंत्री के रूप में भूपेश के कार्यकाल का यह आखिरी बजट कई मायनों में बेहद खास होगा. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी हो सकती हैं. इस बजट में चुनावी साल कोई नया कर लागू नहीं होने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की उम्मीद जताई जा रही है.सीएम गणतंत्र दिवस पर 2500 रुपए भत्ता देने का ऐलान कर चुके हैं. इसे अमलीजामा पहनाने के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया जा सकता है. युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना और इनोवेशन सेंटर खोले जाने की योजना है. महिलाओं, गृहणियों को आत्मनिर्भर बनाने मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इन वर्गों पर रहेगी सरकार की निगाहें
सबसे अहम और बड़ी बात अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आदिवासी वर्ग के वोट को साधने के लिए सरकार खजाना खोल सकती है. अलग से घोषणा की उम्मीद हैं. बता दें कि सीएम भूपेश ने इस बार के गणतंत्र दिवस के भाषण में बस्तर संभाग, सरगुजा और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के आयोजन के लिए हर ग्राम पंचायत को हर साल 10 हजार रुपए देने का ऐलान भी शामिल है.
कृषि उपकरणों में करों में दे सकते हैं छूट…
प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस बार फिर किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. धान पर प्रदेश की राजनीति केंद्रित रहती है. ऐसे में धान पर बोनस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में हमेशा ठनी रहती है. ऐसे में राज्य सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. चर्चा है कि धान के अलावा अन्य खाद्यान्न के समर्थन मूल्य को लेकर सीएम बड़ा तोहफा दे सकते हैं. कृषि उपकरणों में करों में छूट देने के साथ सब्सिडी बढ़ा सकते हैं. धान के समर्थन मूल्य और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बजट में 100 करोड़ का इजाफा किया जा सकता है.
11 बजे से सभी जिला मुख्यालयों में सीएम भूपेश का बजट भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा. रविवार को जनता के नाम अपने संदेश में सीएम भूपेश बघेल ने बजट को पहले ही भरोसे वाला बजट बता दिया है. बजट संदेश में सीएम ने कहा “ साल 2023-24 का बजट छत्तीसगढ़ के सपनों को नई उड़ान देने वाला बजट होगा. जो आसमान से नहीं जमीन पर बात करेगा.