सारंगढ़ बिलाईगढ़ : 22 सितम्बर 2023 कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभाकक्ष में आगामी धान खरीदी के लिए कृषि सहकारिता और खाद्य विभाग की संयुक्त प्रशिक्षण बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि धान खरीदी के लिए आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ की जाएं। किसी भी प्रकार का गिरदावरी त्रुटि नहीं होनी चाहिए। नमी वाले धान की पहचान की जाए। बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिले के समस्त धान खरीदी केन्द्रों के प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समस्त नायब तहसीलदार, खाद्य एवं सहकारिता निरीक्षक, जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक और सहकारी संस्थाएं के अधिकारी को प्रशिक्षित किया गया। बैठक की शुरूआत में विगत वर्ष में गई |
धान खरीदी और कृषक पंजीयन की दी गई जानकारी
प्रशिक्षण में जिले के विगत वर्ष से धान खरीदी का तुलनात्मक अध्ययन, टोकन जारी करने की व्यवस्था, धान आवक का टोकन नंबर जारी करने के नियम, धान प्राप्ति की प्रविष्टि हेतु नियम, वर्तमान खरीफ वर्ष 2023-24 में बायोमेट्रिक प्रणाली के नियमानुसार धान खरीदी की व्यवस्था, धान खरीदी केन्द्रों में ऑपरेटिंग सिस्टम प्रणाली, ऑनलाइन सोसायटी, खाद्य कन्ट्रोल, तहसील और ऑफलाइन तहसील आदि मॉडयूलों की चर्चा और जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, प्रभारी कृषि अधिकारी हरीश राठौर, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं व्यास नारायण साहू, जिला विपणन अधिकारी, मार्कफेड (डीएमओ) हेमप्रभा पटेल, सभी तहसीलदार सहित धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।