भिलाई : 22 सितंबर 2023 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट के पीसीबी प्लांट में 6 से 7 हथियारबंद बदमाशों ने रात के समय धावा बोल दिया। बंदमाशों ने 5 निजी सुरक्षा कर्मियों पर बंदूक टिकाकर करीब 3 लाख रुपए का तांबा लेकर फरार हो गए। घटना 18 सितंबर की है। मामले की शिकायत भिलाई स्टील प्लांट की ओर से पुलिस अधीक्षक दुर्ग से की गई है।
बताया जा रहा है कि, रात करीब साढ़े 3 बजे के 6-7 बदमाश बंदूक और लोहे की रॉड के साथ बाउंड्रीवाल फांदकर भिलाई-3 के नजदीक स्टोर पारा पुरैना स्थित पीसीबी प्लांट परिसर में घुसे। प्लांट में उस समय 5 निजी सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर थे। बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों पर बंदूक टिकाकर धमकाया। उन्हें बंधक बनाकर दरवाजों के ताले और शीशे तोड़ने शुरू किया। आखिर में बदमाश उस कमरे में पहुंचे जहां लगभग 300 से 400 किलोग्राम तांबा रखा हुआ था। बदमाश पूरा तांबा अपने साथ लेकर फरार हो गए। इस घटना की शिकायत बुधवार को भिलाई थाना में की गई। बीएसपी प्लांट में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बीएसपी प्रबंधन ने 24 घंटे निगरानी के लिए नवंबर 2022 से निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं।