सारंगढ़ बिलाईगढ़ : 13 सितंबर 2023 जिले में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संविदा भर्ती हेतु 18 अगस्त 2023 शुक्रवार को वाक इन इंटरव्यू किया गया था, जिसका दस्तावेज परीक्षण 15 सितंबर 2023 को स्वामी आत्मानंद विद्यालय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ (खेलभाठा) में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज…
दस्तावेजों की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी लेकर उपस्थित होना होगा। इन दस्तावेजों में 5वीं, 8वीं,10वीं,12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, डीएड, बीपीएड, बी.लिब, टीईटी संबंधित अन्य अंकसूची, आधारकार्ड, जाति, निवास, रोजगार पंजीयन जैसे अन्य संबंधित दस्तावेज शामिल है।
चयनित अभ्यर्थी की सूची देखे…
PDF👇👇
dacunent verification 15-09-23 12-Sep-2023 19-51-04
जनसंपर्क संचालनालय रायपुर की वेबसाइट डीपीआरसीजी डॉट जीओवी डॉट इन में जिले के समाचार सारंगढ़ बिलाईगढ़ में इस समाचार के साथ संलग्न है।
उल्लेखनीय है कि हिंदी, संस्कृत, रसायन, गणित, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान विषय के व्याख्याता, कला (आर्ट्स) और अंग्रेजी विषय के शिक्षक, विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, कला, भौतिक विषय के सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल (अंग्रेजी माध्यम) और प्री प्रायमरी शिक्षक के पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था।