दुर्ग. पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की सोमवार को धूमधाम से शादी हुई. जिसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के दिग्गज नेता और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. वहीं इसी बीच शादी में शामिल हुए रिश्तेदार के घर चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये साफ कर दिए.
दरअसल, पीड़ित रोड कॉन्ट्रेक्टर पंकज राठी के आदर्श नगर स्थित घर पर सोमवार को चोरो ने धावा बोल दिया. घर के सभी सदस्य पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हुए थे. सूने मकान से चोरों ने डेढ़ किलो सोना, 15 किलो चांदी और 10 लाख रुपए नगद सहित करीब डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी हुई है. पद्मनाभपुर थाना पुलिस सहित साइबर टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है|
जानकारी के मुताबिक पंकज राठी पूर्व मंत्री बृजमोहन के दामाद के जीजा हैं. उनका परिवार 5 फरवरी को दुर्ग से रायपुर के लिए निकला था. मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. जब वे घर पहुंचे, तो सभी अलमारियां टूटी हुई थीं और सामान बिखरा पड़ा था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पद्मनाभपुर चौकी और कोतवाली पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. दुर्ग पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.