लखन साहू

बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पंडरीपानी के पंचायत भवन में मितानिन दिवस पर मितानिनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि ईतवारी राम साहू के मुख्य आतिथ्य में समारोह संपन्न हुआ। सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के मितानिन हेमलता सोनवानी, शहजादी बेगम, ललिता लहरे ,को साड़ी श्रीफल, पुष्पगुच्छ, व तिलक लगाकर सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा सम्मानित किया ,सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि मितानिन गांव के स्वास्थ्य के क्षेत्र में रीड की हड्डी होते हैं, जो दिन रात गांव में जन सेवा के रूप में कार्य करती है । मितानिन द्वारा निडर होकर कोरोना काल के संकट समय में भी डट कर अपनी ड्यूटी निभाई जो अपने आप में एक सराहनीय कार्य है और उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह बहुत ही कम होगी ,कार्यक्रम में मुख्यरूप से ,ग्राम पंचायतसचिव तुलसी निराला, पंच सम्मेलाल साहू, जगदीश साहू, मोहनसाय साहू, महेशराम रात्रे, अदुराम जांगड़े, अब्दुल खान, एवं लहाराम लहरे, अंतराम साहू  उपस्थित रहे।

Spread the love