लखन साहू
बिलाईगढ़ : विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरी में आयोजक रामायण लाल साहू द्वारा संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है | जिसका शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ , इस दौरान गांव के माता बहनों द्वारा गांव के गलियों में कलश यात्रा निकाली गई | कलश यात्रा हर्षोल्लास के साथ बाजे~गाजे व आतिशबाज़ी के साथ नृत्य करते हुए शुक्ला जी भव्य स्वागत किया गया जिसमे बुजुर्ग ,युवा वर्ग बढ़ चढ़कर शामिल हुए और अपनी सहभागिता: निभाए |
कथा व्यास : पं.अनिल शुक्ला जी ( बसहा वाले) मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को कथा रसपान कराएंगे | कार्यक्रम का शुभारंभ … नित्य कार्यक्रम –तुलसी पूजन ,अभिषेक, श्रीयज्ञ प्रातः 7 से 9 बजे तक कथा समय–सुबह 9 से 12 बजे एवं संध्या 3 से 6 बजे आज 17 जनवरी मंगलवार को कलश यात्रा, पीठ पूजन एवं कथा आरंभ ,
18 जनवरी बुधवार को महाभरत वर्णन , व्यास, जन्म 19 जनवरी गुरूवार को जन्मेजय प्रशन, मणिदीप वर्णन, बीज मंत्र रहस्य 20 जनवरी शुक्रवार को देवी चरित्र, महिषासुर वध , शुंभ निशुंभ बध 21 जनवरी शनिवार को वृत्रासुर कथा, सूर्यवंश कथा , नारद मोह 22 जनवरी रविवार को सुकन्या चरित्र, हरशिवन्द्र कथा , शताक्षी देवी कथा 23 जनवरी सोमवार को देवी प्राकट्य सरस्वती, लक्ष्मी, तुलसी कथा 24 जनवरी मंगलवार को सावित्री कथा, भस्म रुद्राक्ष व चढ़ोत्री 25 जनवरी बुधवार को तुलसी वर्षा, हवन , सहस्त्रधारा , कन्या व ब्राह्मण भोज, चढ़ावा तथा समापन होगा |