उत्तर प्रदेश : हमीरपुर जिले में एक बच्ची की मौत पेंसिल के छिलके कारण हो गई। पहली कक्षा में पढ़ने वाली 6 साल की छात्रा के गले में पेंसिल का छलका फंस गया जिससे उसका दम घुट गया। जिससे बच्ची की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी वीर गांव में रहने वाले नंदकिशोर ने बताया कि बुधवार शाम उनका बेटा अभिषेक (12), और बेटियां अंशिका (8) और अर्तिका (6) छत पर पढ़ाई कर रहीं थीं। होमवर्क करने के लिए अर्तिका कटर मुंह में दबा कर पेंसिल छील रही थी। पेंसिल का छिलका उसके मुंह में जाकर सांस नली में फंस गया। इसके बाद मासूम बच्ची जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।