सारंगढ़ बिलाईगढ़: 28 जनवरी 2024
परीक्षा का तनाव दूर करने “परीक्षा पे चर्चा 2024” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी को विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। कलेक्टर श्री के एल चौहान ने जिले के स्कूलो में आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियो का ड्यूटी आदेश जारी किया है। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने व विद्यार्थियों में परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा 2024 का कार्यक्रम 29 जनवरी सोमवार को सवेरे 11 बजे भारत मण्डपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित है। यह प्रतियोगिता वह माध्यम है जिससे विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक प्रधानमंत्री से अपने पूछे जाने वाले प्रश्न भी प्रेषित कर सकते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जायेगा प्रश्नों का उत्तर…
चयनित प्रश्नों का उत्तर प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा पर आयोजित जीवंत कार्यक्रम में दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दूरदर्शन, राष्ट्रीय चैनल, दूरदर्शन न्यूज, दूरदर्शन भारत, यू-ट्यूब व Mygov.in आदि के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। जिले के केन्द्रीय और छत्तीसगढ़ राज्य के कोर्स से सम्बद्ध विद्यालयों, शासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ प्रशिक्षण संस्थान में स्मार्ट टी.वी. -डिजिटल क्लासरूम के प्रोजेक्टर स्क्रीन का उपयोग करते हुए कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक के अधिक से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस लाईव प्रसारण से लाभान्तिव किया जाएगा।
जिन दूरस्थ स्थलों में इंटरनेट अथवा टेलीविजन की सुविधा सुगम नहीं है वहां ऑल इंडिया रेडियो व एफ.एम. चैनल के द्वारा इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सुनाया जाएगा।