परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रहलाद का केक काटकर मनाया जन्मदिन
बिलाईगढ़ : 21 मार्च 2023 विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलटिकरी के साहू समाज के भवन में तहसील साहू संघ भटगांव एवं बिलाईगढ़ के द्वारा संयुक्त बैठक रखी गई जिसमें जिला साहू संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष तोषराम साहू समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण शामिल हुए। बैठक में जिले के विभिन्न स्थानों के सामाजिक समस्याओं का निराकरण किया गया जिसके बाद सुतीउरकुली परीक्षेत्र के अध्यक्ष प्रह्लाद साहू का केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया इस दौरान जिला अध्यक्ष तोषराम साहू समेत जिले के पदाधिकारियों व साहू समाज के लोगों ने प्रहलाद साहू के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान प्रमुख रुप से जिला पदाधिकारी महासचिव सेतु प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष बैसाखू राम साहू, पुष्पा साहू, कोषाध्यक्ष डॉ अशोक साहू, मोरध्वज साहू, चैतराम साहू, जिला मीडिया प्रभारी करन साहू, वीरेंद्र साहू, तहसील भटगांव अध्यक्ष गोपाल साहू, तहसील बिलाईगढ़ अध्यक्ष शनि साहू, खीकराम साहू, विशेषण साहू, परीक्षेत्र अध्यक्ष तेजराम राम साहू, श्यामलाल साहू, दौलत साहू, देवनारायण साहू, प्रहलाद साहू, कमलेश साहू, लखन साहू,दशरथ साहू, संतोष साहू, हेतराम साहू, भानु साहू समेत बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।