सारंगढ़ : अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं.. संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने एक दिए निर्देश…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : –सारंगढ़ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। जनदर्शन में भटगांव के अशोक साहू द्वारा शामिल शरीक खाते के दो हिस्से की धान फसल विक्रय करने की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया, इस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार भटगांव को जाँच करने के निर्देश दिए। बरमकेला निवासी बद्रीनाथ कोड़ाकू द्वारा जाति प्रमाण के संबंध में आवेदन किया गया, जिसमें पिता के पढ़े-लिखे न होने और उनके नाम पर जमीन न होने के कारण उनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं है, उपरोक्त मामले पर तहसीलदार बरमकेला को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही यह भी कहा कि जाति प्रमाण पत्र के मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। बिलाईगढ़ के श्रद्धा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा चिक्की निर्माण किया जाता है, जो पूर्व में बलौदाबाजार से संचालित होता था, नवीन जिले के निर्माण पश्चात सारंगढ़ में शामिल होने की वजह से उनका कार्य स्थगित है। उक्त मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, बलौदाबाजार को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मनरेगा के कार्यों के भुगतान संबंधी प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए जनपद सीईओ सारंगढ़ को जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनदर्शन में अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कर उन्हें तथा आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिए।

Spread the love