लखन साहू
शिवरीनारायण : 1 फरवरी 2023 माता शबरी की जन्मभूमि शिवरीनारायण में 11 फरवरी से 18 फरवरी तक में विशाल माघी पूर्णिमा मेला का भव्य आयोजन होगा, माघी पूर्णिमा मेला 4 फरवरी (शनिवार) से प्रारंभ हो रहा है , मां शबरी की पावन नगरी में 4 फरवरी से 8 फरवरी तक शबरी महोत्सव होगा , मेले की तैयारी जोरों –शोरों से चल रही है, शिवरीनारायण महानदी का बांध पुरी तरह बन गई है जिसके कारण महानदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है , पहली बार महानदी का जल स्तर इतना ऊपर दिखाई दे रहा है मेले में बड़े–बड़े झूले, मौत कुंआ, मीना बाजार, सिनेमा घर, खेल तमाशा एवं खाने पीने और मिठाइयों की दुकान विशेष आकर्षक रूप से रहेगा |
कोरोना काल के बाद भी लोगो को शासन के गाइडलाईन नियमों का पालन करना पड़ेगा , महानदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है तो स्नान करते समय सावधानी बरतें , यह मेला 15 दिनों तक चलता है यह एक विशेष मान्यता है , रामायण में कई पात्रों का वर्णन किया गया है जिसमें से एक माता शबरी भी है.‘ शबरी से प्रभु श्री राम मुलाकात हुई थी,शबरी की भक्ति को पूरा करने के लिए भगवान श्री राम ने उनके जूठे बेर खाए थे |