चारामा :
क्रांतिवीर गैंदसिंह शहादत दिवस पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के तत्वधान में आयोजित प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन गोंडवाना भवन धमतरी में धर्मेन्द्र कुमार साहू शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा विकासखण्ड चारामा को डॉ. अब्दुल कलाम शिक्षा गौरव अवार्ड के उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू को उसके शैक्षिक उपलब्धि, समाज सेवा, प्रकृति संरक्षण के प्रति समर्पण भाव और गौसेवा सेवाप्रकल्पो में सक्रिय भागीदारी के लिए दिया गया|
खंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे…
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू, युवाशक्ति समाज सेवी संस्था अध्यक्ष उत्तम साहू, संरक्षक विजय राय, देवेन्द्र सिन्हा, अजय जगवानी, टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष बोधन साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, गौरीशंकर साहू एवं शाला शिक्षक साथी व शाला प्रबंधन समिति सदस्यो ने बधाई शुभकामनाए प्रेषित किया।