दुर्ग : 14 मार्च 2023 दुर्ग जिले के धम़धा थाना इलाके के गांव रहटादाह में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर और रसूखदारों से तंग आकर जहर पीकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, सुसाइड नोट में मृतक ने तीन लोगों के नाम लिखकर उनपर कार्रवाई करने की बात लिखी है। धंधा पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

आप को बता दें कि बीते 28 जनवरी की सुबह ईश्वरी ठाकुर ने राधवेन्द्र कृषि केंद्र गंडई से करीब 70 हजार रुपए की कृषि नाशक दवाई कर्ज में लिया था, वहीँ 70 हजार रुपए नहीं दे पा रहा था, ऊपर से ब्याज 5 लाख रुपए हो जाने से लगातार रसूखदारों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था, जिसके चलते 27 जनवरी को धमधा थाना में गंडई निवासी राघवेंद्र कृषि केंद्र के आवेदन पर थाना प्रभारी धम़धा ईश्वरी ठाकुर को थाना बुलाकर डांट डपट कर गाली गलौज करते हुए पैसा जमा नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी थी, जिससे भयभीत होकर ईश्वरी ने अपने घर जाकर कीटनाशक 505 दवाई का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की, वहीं उसकी दुर्ग में इलाज के दौरान मौत हो गई। ईश्वरी ठाकुर की सुसाइड नोट में धमधा निवासी सोनपाल यादव, नन्हे यादव, राघवेंद्र यादव पर आरोप लगाते हुए उनका नाम लिखा है। उनलोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग मृतक ने अपने सुसाइड नोट में उल्लेख किया है। मामले की जांच धमधा थाने में चल रही है, अब देखना होगा कि मृतक को न्याय कब मिलेगा और धमधा पुलिस दोषी व्यक्तियों के ऊपर कब अपराध पंजीबद्ध कर सलाखों के पीछे डालेगी।

Spread the love