सारंगढ़-बिलाईगढ़
: कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशानुसार जिले के किसानों को सुगमतापूर्वक एवं गुणवत्तायुक्त कृषि आदान बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करने जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठन किया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि निरीक्षण दल के द्वारा जिले में संचालित अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं के अलग-अलग 5 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर 3 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है तथा तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देश किया गया है।बिलाईगढ़ में मेसर्स मनोज किराना के नाम से रासायनिक खाद एवं कीटनाशी का व्यापार किया जा रहा था। पीओएस एवं भौतिक स्टॉक में अंतर, समस्त प्रकार की पंजी, सही फॉर्मेट में संधारित नहीं होना, मूल्य स्टॉक सूची प्रदर्शित नहीं करना, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होना, कीटनाशी संबंधित कैश मेमोे, स्टॉकबुक, प्रदर्शन बोर्ड आदि नहीं होना पाया गया। इसी तरह सारंगढ़ के ग्राम छिन्द में मेसर्स पटेल कृषि केंद्र में कीटनाशी व्यापार संबंधी आवश्यक दस्तावेज निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिस कारण तीन दिवस में सभी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरक निरीक्षक एवं निगरानी दल द्वारा सतत औचक निरीक्षण किया जा रहा है, अनियमितता पाये जाने पर एफसीओ 1985, कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं 1971 तथा बीज अधिनियम 1966 के तहत कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण दल में जिला निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुलेमान एक्का सहित कृषि विस्तार अधिकारी शामिल थे।