नवागढ़ : छत्तीसगढ़ में अधिकांश सभी जिलों में के लगातार कृषि केंद्रों पर औचक निरीक्षण सभी बीज, खाद, कीटनाशक दवा बेचने वाले दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा हैं। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर डीडीए ने कृषि विभाग की टीम बनाई है। निरीक्षण दल द्वारा जिले में संचालित दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। अनियमितता पाए जाने पर 2 प्रतिष्ठान को सील किया गया और 1 दुकान के सामान बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। एक दुकान के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं।

विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पेण्ड्री में संचालित मेसर्स गोपाल कृषि रक्षा केन्द्र एवं रोहित कृषि केन्द्र विकासखण्ड बलौदा के ग्राम कमरीद में मेसर्स गुप्ता कृषि केन्द्र के लाइसेंस में वैध स्रोत प्रमाण पत्र नहीं होने एवं आवश्यक अभिलेख संधारित नही पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं कीटनाशी नियम 1971 के प्रावधानों के अनुसार संबंधित प्रष्ठिानों को सील बंद करते हुए विक्रय प्रतिबंध की कार्रवाई की गई। बहरहाल लगातार इस तरह की कार्यवाई से नकली कीटनाशक बेचने वालों में हड़कंप व्याप्त हैं।

Spread the love