नई दिल्ली : दिल्ली से 8 किमी पश्चिम में कल यानी मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। भूकंप के दौरान किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।इससे पहले, 12 नवंबर को दिल्ली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह भूकंप शाम 7 बजकर 57 मिनट पर आया था। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई ।
भू-विज्ञान मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली में अगर रिक्टर स्केल पर छह से अधिक तीव्रता का भूकंप आता है तो बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि होगी. दिल्ली में आधे से अधिक इमारतें इस तरह के झटके को नहीं झेल पांएगी वहीं घनी आबादी की वजह से बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है. दुर्भाग्य की बात है कि भूकंप के खतरों को देखते हुए भी राजधानी ने सबक नहीं लिया. यहां ना तो उससे बचने के उपाय किए गए और ना ही इमारतों के निर्माण में सावधानी बरती गई है.

Spread the love