बलौदाबाजार : 31 मार्च 2023 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक में बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करने के मामले में कार्रवाई करने पर 3 घण्टे के भीतर तहसीलदार का स्थानांतरण करा दिया गया। इस मामले को स्थानीय विधायक शकुंतला साहू से आज मीडिया ने सवाल किया।मीडिया के सवालों का जवाब देने के बजाय विधायक उलटे मीडियाकर्मियों पर ही झल्ला उठीं और बाईट देने से मना कर चली गईं। मामला बीते गुरुवार का है, जब अवैध रेत परिवहन पर तहसीलदार ने चालानी कार्रवाई की थी, तहसीलदार के बयान के मुताबिक इस पर क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने तहसील ऑफिस जाकर तहसीलदार से कार्रवाई न करने और बात नहीं मानने पर 1 घंटे में ट्रांसफर करा देने की धमकी दी थी।लेकिन तहसीलदार ने अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई कर दी। इसके ठीक 3 घंटे बाद ही तहसीलदार नीलमणि दुबे का स्थानांतरण जिला निर्वाचन कार्यालय रायपुर में कर देने के संबंध में आदेश जारी हो गया। मीडिया आज इसी मामले पर स्थानीय विधायक का पक्ष जानने की कोशिश में लगा था।

Spread the love