रायपुर : 16 जनवरी 2023 राजधानी रायपुर में रविवार की रात लोग उस वक्त सकते में आ गये, जब एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर इलाके की बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उससे गलती से फायरिंग हो गयी है। हालांकि जिस राइफल से उसने फायरिंग की थी, उसका लाइसेंस काफी समय पहले ही खत्म हो गया था।

मामले में रायपुर के एडिश्नल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि आरोपी उमेश सिंह सरगुजा के खनिज विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। उसने राइफल से फायरिंग की थी, सूचना पर उसकी गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो राइफल और कुछ जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक न्यू राजेंन्द्र नगर में बीच सड़क पर एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की थी। घटना रविवार रात की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से रायफल, 26 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। आरोपी उमेश सिंह अंबिकापुर का रहने वाला है और सरगुजा के खनिज विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है।रात न्यू राजेंद्र इलाके में गोविंद सारंग परिसर किसी काम से गया हुआ था। इस दौरान आरोपी ने अपने पास रखी रायफल से हवाई फायर कर दी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस में शिकायत की। रायफल का लाइसेंस मियाद 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो गया था, फिर भी आरोपी रायफल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था। जिसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

Spread the love