नई दिल्ली : नया संसद भवन बनकर तैयार है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31जनवरी2023 को नए लोकसभा भवन से संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. वहीं 1 फरवरी, 2023 को नए लोकसभा सदन से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023-24 पेश करेंगी.बता दें कि नया संसद भवन, सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है. जिसमें राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ (अब कर्तव्य पथ) का कायाकल्प, साझा केंद्रीय सचिवालय, प्रधानमंत्री का नया कार्यालय और आवास, एक नया उपराष्ट्रपति एनक्लेव का निर्माण भी CPWD द्वारा बनाया जाना है. जो केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. जानकारी के मुताबिक ये भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिसमें भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान है|
6 प्रवेश द्वार…
नया संसद भवन कुल 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है. ये इमारत 4 मंजिला है. नए संसद भवन को बनाने में करीब 971 करोड़ रुपये का खर्च आया है. नए संसद भवन में जाने के 6 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. एक एंट्रेंस पीएम और प्रेसिडेंट के लिए है. एक लोकसभा के स्पीकर, एक राज्य सभा के स्पीकर, सांसदों के प्रवेश के लिए 1 एंट्रेंस और 2 पब्लिक एंट्रेंस है|
जानकारी के मुताबिक नया संसद भवन पूरी तरह से भूकंपरोधी है और इसमें लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलॉजी पर काम किया गया है. नए संसद भवन के लिए ये प्रोजेक्ट टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने तैयार किया है. तो वहीं HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस नए भवन का डिजाइन तैयार किया है|