पहले दिन जनप्रतिनिधियों सहित खिलाड़ियों ने दिखाएं अपने जौहर
बलौदाबाजार :– स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में आज जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आगाज़ हुआ। उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय,विशिष्ट अतिथि के
रूप में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, जीव जन्तु बोर्ड के अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, हितेन्द्र सिंह ठाकुर,रूपेश ठाकुर, कलेक्टर रजत बंसल,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चंद्रदेव राय ने कहा की सरकार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के माध्यम से हर वर्ग को राज्य की पारंपरिक खेलों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसी तरह अतिथि श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयास से आज हमारे राज्य के पारंपरिक खेलों को फिर से एक नयी पहचान मिला है। आज बच्चे हो या बुजुर्ग महिला हो या पुरूष सभी बड़े उत्साह से खेलो में हिस्सा ले रहे है। उक्त मौके पर जनप्रतिनिधियों ने रस्सा कस्सी में जोर आजमाइश करते हुए खेलों का शुभारंभ किया। संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय सहित कलेक्टर रजत बंसल ने स्वयं गिल्ली डंडा खेलकर खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन किया। जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23,24 एवं 25 नवम्बर तक जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 14 विभिन्न वर्गाे के लगभग 1500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस मौके पर सभी जनपद सीईओ सहित खेल अधिकारी प्रीति बंछोर भी उपस्थित रहे।