जगदलपुर : 23 मार्च 2023 छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 84वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के 30 घंटे पहले गुरुवार को गृह मंत्रालय की विशेष टीम बस्तर पहुंची। इस दौरान वे पहली बार बस्तर में होने वाले राइजिंग डे समारोह की पूरी तैयारियों का ब्यौरा लेंगे और आवश्यक फेर बदल करेंगे। इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर उनके ठहरने तक की जगह का वे मुआयना करेंगे। वहीं सीआरपीएफ की टीम भी तैयारियों में लगी हुई है। गृहमंत्री के आने के पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उसी के अनुसार काम किया जा रहा है।

अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी और अमित शाह के दौरे में कोई चूक न हो, इसके लिए कई भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इधर, वीवीआईपी की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही या चूक न रह जाए, इसलिए पुलिस गुरुवार को रिहर्सल करेगी। इसके अलावा अमित शाह के आने के रूट पर कारगेट का मॉक ड्रिल आज होगा। मिली जानकारियों के अनुसार करीब 30 वाहनों के काफिले के साथ अमित शाह निकलेंगे। यह कारगेट केंद्रीय एजेंसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकलेगा।

Spread the love