चारामा :
चारामा अंचल के प्रसिद्ध युवा कवि एवं शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा के वर्ष- 2022-23 के लोकप्रिय एवं दबंग एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने वर्ष 2022-23 में शिक्षा साथ ही पुरस्कार/सम्मान के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है।
प्रथम उपलब्धि शिक्षा क्षेत्र से है जो यह है कि वर्ष 2022-23 में कवि लिकेश कुमार शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में एनसीसी इकाई के प्रमुख पद सीनियर अंडर ऑफिसर पद ( एसयूओ ) के दायित्वों का निर्वहन करते हुए एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा ( वर्ष -2022-23 ) में 500 पूर्णांक में 465 प्राप्तांक अर्जित करके 93% अंको के साथ बस्तर संभाग में टॉप किया। जिससे शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा एवं आठवीं छत्तीसगढ़ स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कांकेर का नाम समूचे बस्तर संभाग में रोशन हुआ।
सामाजिक सेवाएं भी करते हैं…
द्वितीय उपलब्धि पुरस्कार / सम्मान क्षेत्र से है जो यह है कि एनसीसी में सीनियर अंडर ऑफिसर पद के दायित्वों का निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट सामाजिक सेवाएं की जैसे – कोरोना काल में 1400 लोगों को जागरुक करके मास्क वितरण करना, संकटकाल में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना, दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाना , महाविद्यालय चारामा की एनसीसी इकाई के लिए 9 कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना । साथ ही एनसीसी के विभिन्न शिविरों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके मेडल प्राप्त करना आदि। आपको सामाजिक सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने साथ ही एनसीसी में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वर्ष – 2023 में माननीय शिक्षा मंत्री ( छत्तीसगढ़ शासन ) द्वारा ” शिक्षा मंत्री पुरस्कार ” से पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि.. कवि लिकेश कुमार एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा में 93% अंको के साथ बस्तर संभाग में टॉप करने वाले साथ ही सामाजिक सेवा के क्षेत्र में ” शिक्षा मंत्री पुरस्कार ” से पुरस्कृत होने वाले शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा के प्रथम एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर है। तृतीय और अंतिम उपलब्धि शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी है और वह यह है कि कवि लिकेश कुमार ने आईटीआई की परीक्षा ( 2023 ) में कोपा ट्रेड में 200 पूर्णांक में 167 प्राप्तांक अर्जित करके 83.5% अंक प्राप्त किए है। कवि लिकेश धृतलहरे ने कहा है कि वे 2022-23 में एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर पद के दायित्वों का निर्वहन करते हुए एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संकल्पित थे और एनसीसी के सर्वोच्च पद पर आसीन रहने से उन्हें कई कार्य करने पड़ते थे जिससे वे आईटीआई की क्लास बहुत कम अटेंड कर पाए थे पर आईटीआई के परीक्षा के पूर्व 10 -15 दिन ही उन्होंने अच्छे से आईटीआई परीक्षा की तैयारी की और 83.5% ले आए। अपने आईटीआई के परीक्षा परिणाम को लेकर कवि लिकेश कुमार ने बयान दिया और कहा है कि आईटीआई के परीक्षा के पूर्व बस 10 -15 दिन ही पढ़ाई करके वे 83.5% अंक अर्जित किए मगर जो साल भर केवल आईटीआई के परीक्षा की तैयारी किए वे उम्मीद से कम परिणाम लाए हैं।