मानव वन्यप्राणी द्वंद पर कार्यशाला का आयोजन

बिलाईगढ़ : 9 मार्च  2024

बिलाईगढ़ वन मंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को वन विभाग के द्वारा मानव और वन्य प्राणी के बीच द्वंद्व के विषय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, सरपंचगण, पत्रकारगण तथा वन से जुड़े हुए लोगों को बुलाकर वन्य प्राणी और जंगल की रक्षा कैसे करें इसकी जानकारी वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी अमिता गुप्ता और मंसूर खान सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य वन जीव बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन (वन्य प्राणी विशेषज्ञ) ने दी । बता दे की बिलाईगढ़ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में लगातार हाथी, चिता तथा अन्य जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। इससे ग्रामीणों की रक्षा करना और ग्रामीणों से वन्य प्राणीयों की रक्षा कैसे करे इस संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया ।

संभाग का टोल फ्री नंबर किया साझा

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी अमिता गुप्ता ने सारंगढ़ संभाग का टोल फ्री नंबर 077 68299221 जनप्रतिनिधियों और लोगों को साझा किया और कहा कि किसी भी प्रकार की वन्य प्राणी के एक्टिविटी की जानकारी तथा जंगल में अवैध कार्यों की जानकारी इस नंबर पर आप साझा कर सकते हैं ताकि वन विभाग तत्परता के साथ कार्यवाही कर सके । इस नंबर पर फोन लगाकर जंगल में लगी आग के साथ-साथ कई जगहों पर अवैध विद्युत कनेक्शन की भी जानकारी दे सकते हैं ताकि समय रहते उचित कार्यवाही किया जा सके ।

आम लोगों से सहयोग की अपील

अवैध कार्यों पर रोक लगाने आम लोगों से सहयोग की अपील

अनुविभागीय अधिकारी अमिता गुप्ता और मंसूर खान सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य वन जीव बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन (वन्य प्राणी विशेषज्ञ) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग आम लोगों तथा आप सभी लोगों के सहयोग से ही वन एवं जीव जंतुओं की रक्षा कर सकता है इसलिए वन विभाग को हमेशा आप लोग सहयोग करते रहें ताकि वनों को कोई नुकसान ना हो हमारा जीवन वनों से जुड़ा हुआ है अगर वन एवं वन्य प्राणी नहीं रहेंगे तो हम भी जीवित नहीं रहेंगे । प्रकृति अगर दूषित है तो कई प्रकार की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ सकता है कई प्रकार की बीमारियां भी सामने आती है इसलिए हमें हमेशा प्रकृति की देखभाल करनी चाहिए ।

 वन मंडल बिलाईगढ़

अवैध शिकार पर रोक लगाने में जोर

वन विभाग के अधिकारियों ने इस कार्यशाला में आए हुए अतिथियों से अवैध शिकार पर रोक लगाने के विषय में जोर दिया वन मंडल अधिकारी बिलाईगढ़ मोहम्मद आसिफ खान ने कहा कि जंगली जीवों का शिकार करना कानूनी अपराध है इसके लिए अलग-अलग धाराए बनाई गई है किसी भी प्रकार की वन्य जीव को हानि न पहुंचाएं। अक्सर देखा जाता है कि लोग करंट का इस्तेमाल कर जंगली सुवारो के शिकार करते हैं। ऐसे कृत्य करने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं कई स्थानों पर अवैध रूप से हुकिंग तार लगाया जाता है जिसकी चपेट में आकर कई वन्य प्राणी की मौत हो जाती है इसमें भी हुकिंग तार लगाने वाला आरोपी है उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाती है ।

जंगल में महुआ शराब बनाने वालों को भी दिया गया संदेश

अनुविभागीय अधिकारी अमिता गुप्ता ने जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाले तथा अपने घरों में महुआ को रखने वाले लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हाथी उन्हीं के घरों में घुसकर तोड़फोड़ करता है और हमला करता है जिनके घर में महुआ शराब हो या महुआ हो अक्सर देखा जाता है कि जंगलों में महुआ के खुशबुओं से हाथी महुआ खाने के लिए पहुंचते हैं ।

जंगल में लाइन की सुविधा दुरस्त करने पर चर्चा

वन विभाग के अधिकारियों ने एक-एक कर क्षेत्र के जंगलों में विद्युत व्यवस्थाओं को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि कई ऐसे स्थान है जहां पर लूज कनेक्शन के चलते कई वन्य प्राणी अपनी जान गवा चुके हैं इसके साथ ही कई लोग भी अवैध हुकिंग के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। इस दौरान अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर जंगल में विद्युत व्यवस्था दुरस्त करने पर विस्तार से बातचीत की गई ।

Spread the love