दुर्ग : 17 अगस्त 2023 छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर से लगे शिवनाथ नदी के पुराने पुल से बुधवार शाम एक युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी। युवक को पुल से छलांग लगाते हुए देखकर वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। आधे घंटे बाद युवक की लाश बरामद कर ली गई। पुल पर बैठकर मछली पकड़ने वाले प्रत्यक्षदर्शियों में से एक श्याम ढीमर ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर आया और अपनी स्कूटी नंबर CG 07 को बीच रोड पर खड़ा करके सीधे नदी में कूद गया।
पुलिस ने बताया कि स्कूटी के रजिस्ट्रेशन के अनुसार, गाड़ी विक्रमजीत सिंह की है, जो वार्ड नंबर- 27 मृतक युवक की शिनाख्त खुर्सीपार भिलाई रहने वाला है। विक्रम के परिजनों से संपर्क किया गया है।पुलिस के मुताबिक घटना लगभग 4:30 बजे का है. युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा आत्महत्या का असली कारण |