कवर्धा : 11 मार्च 2023 स्कूल में भीषण आग लग गयी। आगजनी की घटना में स्कूल में रखे जरूरी दस्तावेज और किताबें जलकर राख हो गयी। घटना कवर्धा के पंडरिया ब्लाक स्थित कांपादाह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। प्रथम दृष्टिया मामला शार्ट सर्किट से आग लगने का प्रतीत हो रहा है। सुबह लोगों ने स्कूल की खिड़की से धुंआ निकलते देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूल में लगी आग को बुझाया। हालांकि तक स्कूल में रखे सभी समान जलकर राख हो चुके हैं। कई महत्वपूर्ण कागजात भी जलकर राख हुए हैं। विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पायेगा, कि आखिरकार आग कैसे लगा।