जगदलपुर : 12 मार्च 2023 दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के बड़े तुमनार में नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार में बैनर पोस्टर लगाने के साथ ही कुकर बम भी लगाया। इसकी जानकारी मिलने पर सुबह जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया।
गीदम पुलिस ने बताया की शनिवार की देर रात को नक्सलियों की एक टीम ने बड़े तुमनार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के शुरू होने से पहले ही वहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वहां पर बैनर पोस्टर लगाने के साथ ही कुकर बम भी लगा दिया। नक्सलियों की इंद्रावती एरिया कमेटी के द्वारा लगाए गए बैनर में बेरहबेड़ा घटना में दोषी शासन प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही दोषियों को सजा देने की मांग की गई है।
नक्सलियों ने डीआरजी और बस्तर में बने पुलिस कैंप को हटाने की मांग करते हुए दोषी पुलिस जवानों के अधिकारियों को कड़ी सजा देने की मांग भी की। इसके अलावा आदिवासियों को इज्जत व जान का खतरा होने की बात कहते हुए पुलिस कैंपों को तत्काल हटाए जाने की मांग भी की।